मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब्बास अंसारी से मिलने जेल में पहुंचे भाई उमर व पत्नी निकहत, फूट-फूटकर रोए तीनों


कासगंज/गाजीपुर। बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी से मिलने उनकी पत्नी निकहत बानो और भाई उमर अंसारी मंगलवार को कासगंज जिला कारागार पहुंचे। इस दौरान अब्बास अंसारी से मिलकर दोनों भावुक हो गए और रोने लगे। जेल में पहुंचकर सबसे पहले दोनों ने अब्बास अंसारी से मिलने की पर्ची लगायी। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार अब्बास अंसारी की मुलाक़ात अपने भाई उमर अंसारी और पत्नी निकहत से हुई। पिता की मौत के बाद भाई व पत्नी से मिलकर अब्बास के फूट-फूटकर रोने पर बाकी दोनों भी रोने लगे। इसके बाद मुख्तार अंसारी की मौत से लेकर अंतिम संस्कार और अन्य परिस्थियों पर भाई और पत्नी अब्बास को जेल में जानकारी दी और जमानत आदि के बारे में भी चर्चा की। बता दें कि अब्बास अंसारी को करीब 13 माह पूर्व 14 फरवरी 2023 को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया था। चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत के अवैध तरीके से मिलने के बाद अब्बास को कासगंज शिफ्ट किया गया था। कासगंज जेल में अब्बास को हाई सिक्योरिटी बैरक में सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। परिजनों की तरफ से मुख्तार की मौत के बाद अब्बास अंसारी को जनाजे में शामिल होने की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगायी गयी थी। लेकिन अर्जी पर हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी थी। जिसके चलते अब्बास द्वारा अपने पिता को मिट्टी भी नहीं दी जा सकी थी। जेल में मिलने के बाद उमर अंसारी मीडिया कर्मियों से बचते नजर आये। सवालों पर सिर्फ इतना कहा कि हम बस मुलाक़ात करने आये हैं।