बारोडीह में 4 दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर, मोबाइल चार्जिंग के लिए भी पड़ोसी गांवों में जा रहे लोग





जखनियां। क्षेत्र के जलालपुर फीडर के बारोडीह गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 4 दिनों पूर्व ही हाई वोल्टेज के चलते जल गया है। जिसके चलते पूरा गांव अंधेरे में है। लेकिन अब तक उसे बदला नहीं गया। उपभोक्ताओं द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत उपकेंद्र पर देने के बावजूद विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर न बदलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। अब ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी पड़ोस के गांव में जाना पड़ रहा है। वहीं बढ़ती गर्मी व रात के अंधेरे में लोग रहने को विवश हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म, फिर अश्लील तस्वीर को किया वायरल, गिरफ्तार
जखनियां : कट्टा खोंसकर पैदल घूम रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार >>