दीनापुर में में हुआ वेस्टीज ओडीसी का शुभारंभ





करंडा। क्षेत्र के दीनापुर चट्टी पर वेस्टीज ओडिसी का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका फीता बतौर मुख्य अतिथि क्राउन डायरेक्टर नागेंद्र सिंह ने काटकर उद्घाटन किया। ओडीसी संचालक हर्ष सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि यहां से लोगों को दैनिक उपयोग के आवश्यक संसाधन मिलेंगे। मुख्य अतिथि ने कहा कि कंपनी के कृषि उत्पादों के चलते किसान की उपज दोगुना की जाएगी। कंपनी इस बात का विशेष ध्यान रखती है कि लोगों को किस तरह से स्वस्थ रखा जाए। कहा कि ओडीसी के यहां खुल जाने से स्थानीय लोगों को उत्पाद लेने के लिए सैदपुर या गाजीपुर के बाजारों का रूख नहीं करना होगा। इस मौके पर उमेश दुबे, राधेश्याम यादव, गुड्डी सिंह, मुकेश यादव, अमित सिंह, गोलू, राहुल सिंह, उमेश प्रजापति, पंचदेव सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< व्यवसायी ने हाथ मिलवाकर किया कुश्ती का शुभारंभ, नेपाल के पहलवान ने दी राजस्थान के पहलवान को पटखनी
यूपी पुलिस परीक्षा के पहले दिन सादात में 1776 में से 134 ने छोड़ी परीक्षा, नकलविहीन परीक्षा के लिए सतर्क रहे अधिकारी >>