यूपी पुलिस परीक्षा के पहले दिन सादात में 1776 में से 134 ने छोड़ी परीक्षा, नकलविहीन परीक्षा के लिए सतर्क रहे अधिकारी





सादात। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा के लिए सादात क्षेत्र में बनाए गए पांच केन्द्रों पर पंजीकृत कुल 1776 परीक्षार्थियों में से पहले दिन दोनों पाली में कुल 134 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। समता पीजी कॉलेज केन्द्र के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात बीडीओ सरजीत सिंह ने बताया कि पहली पाली में 480 में से 13 व दूसरी पाली में 25 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज केन्द्र की प्रिंसिपल मंजू प्रकाश ने बताया कि पंजीकृत 288 में से पहली पाली में 16 व द्वितीय पाली में 9, गोविंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने बताया कि 240 में से क्रमशः सात व आठ, श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश सिंह यादव ने बताया कि 384 में से 11 व सेकेंड पाली में 16 तथा बापू इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कैप्टन उदयभान सिंह ने बताया कि 384 में से प्रथम पाली में 11 व द्वितीय पाली में 18 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पुलिस परीक्षा को निर्बाध और शांतिपूर्ण तरीके से शुचिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दीनापुर में में हुआ वेस्टीज ओडीसी का शुभारंभ
नंदगंज के शहीद स्मारक इंका में दोनों पालियों में 22 ने छोड़ी परीक्षा, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण >>