व्यवसायी ने हाथ मिलवाकर किया कुश्ती का शुभारंभ, नेपाल के पहलवान ने दी राजस्थान के पहलवान को पटखनी





भीमापार। क्षेत्र के भटकेश्वरनाथ महादेव मन्दिर परिसर में स्व. बाला सिंह स्मारक विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि व्यवसायी संजय सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस दौरान कई राज्यों के पहलवान अपना दमखम दिखाने पहुंचे थे। प्रतियोगिता में दर्जनों बड़ी कुश्तियां हुईं। जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती में 1.40 लाख रूपए की हुई। दिल्ली के पहलवान सुशील व वाराणसी के गोपाल के बीच हुई ये सबसे बड़ी कुश्ती बराबरी पर छूटी। दोनों पहलवानों ने तय समय तक अपने सभी दांव पेंच दिखाए, इसके बावजूद दोनों पहलवान एक दूसरे पर भारी दिख रहे थे। कोई किसी से पटखनी खाने को तैयार नहीं था। जिसके चलते अंत में उनकी कुश्ती बराबरी पर ही खत्म हो गई। इसके अलावा दूसरी बड़ी कुश्ती 1 लाख 21 हजार रूपए की हुई। जिसमें नेपाल के देवा थापा ने राजस्थान के नूर मोहम्मद को पटखनी दे दी। मुरादाबाद के साकिनूर और जौनपुर के सुमित की 51 हजार की कुश्ती बराबरी पर रही। इसके अलावा गोरखपुर के भगत और दिल्ली के विशाल, करमपुर के उदयवीर और दिल्ली के विशाल, शाबिज अहमद और यशवंत गिरी, अमित और प्रांजल, शिवानन्द और प्रवीण आदि पहलवानों ने शानदार दांव पेंच दिखाते हुए कुश्ती लड़ी, लेकिन सभी कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, नेपाल समेत कई राज्यों से पहलवान आए हुए थे। कहा कि कुश्ती हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है। जनपद के कई पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम इस खेल में रोशन किया है। इस मौके पर श्यामजीत सिंह, राजेन्द्र यादव, डॉ यशवन्त सिंह, अतुल सिंह, हिमांशु सिंह, शक्ति सिंह, अंशु सिंह आदि रहे। रेफरी की भूमिका में अदालत यादव रहे। संचालन नीलमणि सिंह सत्या व लोगों का आभार प्रिंस सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के 4 केंद्रों पर सकुशल रहा यूपी पुलिस परीक्षा का पहला दिन, बिना फेस रिकॉग्निशन व बॉयोमेट्रिक पहचान के बैन हुआ प्रवेश
दीनापुर में में हुआ वेस्टीज ओडीसी का शुभारंभ >>