मरदापुर के कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में पूर्व कुलपति ने स्नातक के कुल 853 प्रशिक्षुओं को दिया स्मार्टफोन, चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने बताई उपलब्धियां
सादात। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के तहत संचालित क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में पूर्वांचल विवि के स्नातक के 397 प्रशिक्षुओं व राजर्षि टंडन मुक्त विवि के तहत स्नातक में शिक्षा लेने वाले महाविद्यालय के 456 प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 853 प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन वितरण कराने के लिए इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. विजय यादव द्वारा वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति व पतंजलि विश्वविद्यालय के वर्तमान मुख्य सलाहकार प्रो केदार नाथ यादव मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके व दीपदान करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित किया। चेयरमैन डॉ विजय यादव ने सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि मोदी और योगी सरकार अपने हर वादे को पूरा करते हुए विकास कार्य करने में सफल रही है। कहा कि सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए स्मार्टफोन वितरण योजना शुरू करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस योजना से लाभार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। इसके पश्चात डॉ. विजय यादव ने कॉलेज की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस कॉलेज द्वारा अब तक 6 हजार से अधिक वृद्धजनों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते हुए उनके लेंस का निःशुल्क प्रत्यारोपण किया जा चुका है और उनमें दवाओं का भी वितरण किया गया है। इसके अलावा यहां कैंपस प्लेसमेंट कराकर दिल्ली, मुम्बई, हिमाचल आदि राज्यों की बड़ी-बड़ी कंपनियों में यहां के छात्रों को नौकरी दिलाई गई है। जीएनएम, डी. फार्मा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि के प्रशिक्षुओं को नौकरी मिल चुकी है। इसके अलावा यहां से बीएड, बीटीसी करने वाले प्रशिक्षु हर साल शिक्षक बन रहे हैं। बताया कि राजश्री टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय ने यहां के तीन छात्रों को गोल्ड मेडल दिया है। इसके पश्चात उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए बर्धाइयां दीं। आयोजन संस्था के उपप्रबंधक इंजी धर्मेन्द्र यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर कोऑपरेटिव के अध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रधान रामधनी यादव, सेना में मेजर अमलेश यादव, दिनेश, राजेश, शिवपूजन, इंजी. दिलीप राठौर, अकरम, प्रीति, दीपा, लक्ष्मी आदि रहे। संचालन प्रशासनिक अधिकारी डॉ रामअवध यादव ने किया।
इसी क्रम में खानपुर के फरिदहां स्थित शिव महाविद्यालय में भी स्मार्टफोन का वितरण किया गया।