कुर्क होने के बाद फिर शुरू हुआ सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी का पेट्रोल पंप, तहसीलदार कराएंगे नियंत्रित





गाजीपुर। गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के बंद पेट्रोल पंप को न्यायालय के आदेश के बाद एक बार फिर से खोल दिया गया। लेकिन अब इस पंप को मुहम्मदाबाद के तहसीलदार नियंत्रित करेंगे। इस पंप के लिए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को प्रशासक नियुक्त किया है और उनकी ही देखरेख में पंप का संचालन होगा। फरहत अंसारी के नाम से फिरोजपुर स्थित अहमद पट्टी पर इंडियन ऑयल का फीलिंग स्टेशन संचालित था। गैंगस्टरों पर कार्रवाई के क्रम में बीते जुलाई में पंप की इस जमीन को कुर्क करते हुए मशीनों को यहां से हटा दिया गया था। जिसके बाद फरहत अंसारी ने उच्च न्यायालय की शरण लेते हुए पंप को बंद करने से आमजन को होने वाली समस्याओं का हवाला दिया था। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पंप को आमजन के जरूरत का संसाधन बताते हुए उसे पुनः शुरू करने का आदेश दिया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मुहम्मदाबाद तहसीलदार को पंप का प्रशासन नियुक्त करते हुए पंप को पुनः शुरू कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश में लगा है अघोषित आपातकाल, सत्ता पाने के लिए पीएम मोदी व भाजपा ने गिरा दिया है स्तर - तहसीन अहमद
मरदापुर के कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में पूर्व कुलपति ने स्नातक के कुल 853 प्रशिक्षुओं को दिया स्मार्टफोन, चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने बताई उपलब्धियां >>