यूपी के अब तक के सबसे बड़े बजट पर भाजपा गाजीपुर ने दी प्रतिक्रियाएं, योगी सरकार को बताया देश की मॉडल सरकार
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में अब तक जारी सबसे बड़े बजट पर भाजपा नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार पूरे देश में मॉडल सरकार के रूप में देखी जा रही है। सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। ये बजट महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है और विकसित भारत के संकल्पों को पूर्ण करने वाला है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि महिलाओं, किसानों, नौजवानों, गरीबों के कल्याण और समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास को करते हुए भगवान श्री राम को समर्पित यह बजट उत्तर प्रदेश की समृद्धि और विकास का नया माप दंड तय करेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि अंत्योदय, गरीब, निराश्रित तथा महिलाओं के सशक्तिकरण, श्रीराम मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों के विकास का यह बजट उत्तर प्रदेश के लिए विकासोन्मुखी है। लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर तेज गति से अग्रसर करने के साथ ही प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की बजट में पूरी व्यवस्था की गई है। जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि ये बजट रोजगार के नये अवसर साथ प्रदेश की आवश्यकताओं व अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला है।