शहीद-ए-आजम की जयंती पर बच्चों ने रोपे पौधे



खानपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित जनता इंटर कालेज पर शुक्रवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर बच्चों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों ने अभियान के माध्यम से न सिर्फ स्कूल व आस पास सफाई की बल्कि लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया।



इसके पश्चात विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया। प्रधानाचार्य अनिल पाण्डेय ने बच्चों को भगत सिंह के जीवन से परिचित कराते हुए उनकी देशभक्ति के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात बच्चों ने शहीद भगत के ऊपर गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर कन्हैया पाण्डेय, राजेश पाठक, अखिलेश यादव, दिवाकर पाण्डेय, मोहन विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, अतुल आदि मौजूद थे। इसी क्रम में क्षेत्र के बैरहिया गांव में भाकपा (माले) द्वारा भगत सिंह की 111 वीं जयंती पर बैठक का आयोजन किया गया। नंदकिशोर बिंद ने कहा कि भगत सिंह ने महज 23 वर्ष की छोटी उम्र में देश को अपना सबकुछ सौंप दिया था। उनके जैसी देशभक्ति अब देखने को नहीं मिलती। डॉ. रणधीर सिंह ने कहा कि आज के ज्यादातर युवा सिर्फ दिखावे की देशभक्ति करते हैं। कहा कि आज देशभक्ति सिर्फ सत्ता के चौखट तक सिमट कर रह गयी है जिसे देखकर शहीद की आत्मा चीत्कारती होगी। इस मौके पर आजाद यादव, कन्हैया बिन्द, राधेश्याम, मूलचन्द प्रजापति, भरत सिंह, रामजन्म यादव, मोहन राम आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सर्जिकल स्ट्राइक वंस अगेन के नारे संग छात्रों ने इस तरह सेना के पराक्रम को किया याद
सैदपुर में कई दुकानदारों को नहीं थी हड़ताल की जानकारी, नंदगंज में रहा असर >>