सर्जिकल स्ट्राइक वंस अगेन के नारे संग छात्रों ने इस तरह सेना के पराक्रम को किया याद



खानपुर, गाजीपुर। 28 सितंबर यानी भारत के शौर्य का दिन, भारतीय सेना के जाबांज जवानों की वीरता को याद करने का दिन, पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने का दिन और इस दिन को यादगार बनाने के लिए सरकार ने इसे शौर्य दिवस के रूप में याद करने का निर्णय लिया था। इससे इतर क्षेत्र के गोरखा स्थित जसवंत राय स्मारक इंटर कालेज के छात्रों ने शुक्रवार को सेना के जवानों के सम्मान में अनोखी रवायत शुरू की और वो झाड़ू व तिरंगा आदि लेकर क्षेत्र के अस्पतालों व स्कूलों में पहुंच गए।



इस दौरान दो छात्र तिरंगा तानकर चल रहे थे तो बाकी के छात्र हर जगह स्वच्छता अभियान चलाते हुए चल रहे थे। बच्चों ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को यादगार बनाने व जवानों को सम्मान देने का ये तरीका हमें सबसे बेहतरीन समझ में आया। वहीं प्रबंधक ओमकार पांडेय ने कहा कि जिस तिरंगे की आन, बान और शान को बचाने के लिए हमारे सैनिकों ने आतंकवाद की सफाई के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का अभियान चलाया उसी तरह से हमारे बच्चों ने तिरंगे की शान में फावड़ा व झाड़ू चलाकर सफाई अभियान चलाया। कहा कि गंदगी को भी अब देश में आतंकवाद के ही एक तरीके के रूप में गिना जाना चाहिए। वहीं बच्चों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक वंस अगेन।’’ लोगों ने भी बच्चों के जज्बे की खूब तारीफ की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नीरज हत्याकांड : पिता की इच्छा सुनकर घर पहुंच गए रेलराज्य मंत्री
शहीद-ए-आजम की जयंती पर बच्चों ने रोपे पौधे >>