सैदपुर में कई दुकानदारों को नहीं थी हड़ताल की जानकारी, नंदगंज में रहा असर



सैदपुर, गाजीपुर। जीएसटी की विसंगतियों व एफडीआई को लेकर परेशान दवा व्यवसायियों का शुक्रवार को आहूत देशव्यापी हड़ताल नगर में पूरी तरह से फ्लाप रही। इस दौरान नगर की एक भी दुकान हड़ताल के चलते बंद नहीं रही। जिससे संगठन को सैदपुर में करारा झटका लगा। इस दौरान कई दुकानदारों से पूछने पर पता चला कि उन्हें इस हड़ताल के बारे में पता भी नहीं था जिसके चलते उन्होंने दुकानें खोल दीं।



खानपुर : दवा व्यवसायियों की देशव्यापी हड़ताल खानपुर, सिधौना, रामपुर, अनौनी आदि गांवों में सफल रही। हालांकि कुछ दुकानदारों ने दुकान खोली लेकिन ज्यादातर ने बंदी सफल कर संगठन के निर्णय में अपनी भागीदारी निभाई। नंदगंज : स्थानीय बाजार व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सभी थोक व फुटकर दवा की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। दुकानों के बन्द होने से नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आये मरीजों को को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अस्पताल से मिलने वाली निःशुल्क दवाओं ने मरीजों को काफी राहत व सहूलियत दी। कुछ मरीजों को इमरजेंसी के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ज्ञात हो कि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को सभी दवा की दुकानों को बंद रखने की अपील की गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शहीद-ए-आजम की जयंती पर बच्चों ने रोपे पौधे
गुड न्यूज! विद्यार्थी विज्ञान मंथन की बढ़ गई तारीख >>