काफी समय बाद हुई बारिश से किसानों से चेहरे खिले, बजबजाती नालियों से बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा





जखनियां। एक पखवारे बाद हुई हल्की बारिश से स्थानीय बाजार सहित आस-पास के गांव के धान के खेतों में पानी भर जाने से किसानों के चेहरे खिल गये। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। यह अल्प बारिश किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगी। लेकिन जखनियां बाजार की बजबजाती नालियां व सड़कों की स्थिति अब बद से बदकर हो गई है और ये डेंगू, चिकनगुनिया जैसे संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे हैं। बच्चों को सुबह में भीगते हुए स्कूल से घर जाना पड़ा तो कस्बे में सड़क पर जलभराव होने से लोगों को भी दिक्कत हुई। काफी दिनों से बारिश न होने व तेज धूप की तपिश से खरीफ की फसलें सूख रही थीं। बारिश के कारण कई स्थानों पर गन्ने की फसल भी गिर गई हैं। इससे गन्ने की उपज में थोड़ा नुकसान होना माना जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बड़े बेटे की हरकतों से आजिज आकर परिवार ने उठाया था दिल दहलाने वाला कदम, जिसे समझा मौत की गारंटी, उसी वजह से बची सभी की जान
खुटहीं में मिली फर्नीचर कारीगर की लाश के मामले में पिता ने लगाया जमीनी विवाद में हत्या का आरोप, बहन ने बताया प्रेम प्रपंच >>