खुटहीं में मिली फर्नीचर कारीगर की लाश के मामले में पिता ने लगाया जमीनी विवाद में हत्या का आरोप, बहन ने बताया प्रेम प्रपंच
सादात। शादियाबाद थानाक्षेत्र के खुटहीं नहर के पास मिली सादात निवासी फर्नीचर कारीगर संकेत विश्वकर्मा की लाश के मामले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए शादियाबाद पुलिस मृतक के साथ फर्नीचर का काम करने वालों और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। खुटहीं नहर के पास सादात के वार्ड 3 निवासी संकेत की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे। इस बाबत मृतक की मां ने बताया कि उसकी हत्या करके लाश वहां फेंकी गई है। बताया कि वो मोहन जायसवाल के यहां कारखाने में फर्नीचर बनाने का काम करता था। वो रोज रात में कारखाने जाकर सोने को कहकर घर से निकलता था। मृतक की बहन ने बताया कि वो किसी लड़की से बात करता था। वहीं पिता ने आरोप लगाया कि जमीन की रजिस्ट्री के बाद रूपया न देना हो, इसके लिए ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी है। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। घटना की क्या वजह है, ये बाद में ही स्पष्ट होगा। इधर शव के पोस्टमार्टम के बाद घर आने पर कोहराम मच गया। उसका अंतिम संस्कार सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर किया गया।