सादात में भारी बारिश ने मचाया कोहराम, बिजली की चपेट में आने से 2 भैंसों की मौत, कई घरों में जले उपकरण, रेल वायर का इंटरनेट मशीन भी जला





सादात। क्षेत्र में जबरदस्त गरज और चमक के साथ गुरुवार की रात हुई बरसात शुक्रवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा। बरसात के चलते लोगों के पक्का मकान के छतों से भी पानी टपकने लगा। घरों में रखा सामान भींग गया। भारी बरसात के बीच बिजली की चपेट में आने से थाना क्षेत्र के डहरमौवा गांव निवासी राजू गुप्ता की दो भैंसे झुलसकर मर गयी। पशु चिकित्साधिकारी डा. जनार्दन प्रसाद ने दोनों मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। भुक्तभोगी ने तहसील प्रशासन से सहयता राशि की गुहार लगाया है। वहीं आकाशीय बिजली के चलते रेल वायर इंटरनेट सर्विस का उपकरण जल जाने से सादात व सैदपुर के सैकड़ों उपभोक्ताओं का इंटरनेट सेवा बाधित हो गया। एएनटी राकेश यादव के मुताबिक करीब एक लाख रूपए की क्षति हुई है। इसी क्रम में बहरियाबाद निवासी शोभनाथ मौर्या, हीरालाल मौर्या आदि के घरों में लगा इनवर्टर, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि जलकर नष्ट हो गया। मंजुई के पास सड़क पर पेड़ गिर गया, जिससे कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। लोगों के पक्का मकान से भी पानी टपकने लगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सामुदायिक सहभागिता से होगा संचारी रोगों पर नियंत्रण, जुलाई में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान
सादात रेलवे स्टेशन के पास के नाले में फंसा कचरा, चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराया साफ >>