सादात रेलवे स्टेशन के पास के नाले में फंसा कचरा, चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराया साफ





सादात। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास नाला में कचरा फंसने के कारण जाम नाला को नगर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को साफ कराकर जल निकासी की व्यवस्था कराया गया। स्टेशन के पास स्थित नाला में भारी बरसात के दौरान कूड़ा-कचरा बहकर फंस गया था, जिससे मुहल्ले का पानी बहना बंद हो गया था। इसकी जानकारी होने पर चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू ने सफाईकर्मियों को लगवाकर नाला साफ कराया। इसके बाद पानी का बहाव सुचारु हो सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में भारी बारिश ने मचाया कोहराम, बिजली की चपेट में आने से 2 भैंसों की मौत, कई घरों में जले उपकरण, रेल वायर का इंटरनेट मशीन भी जला
बदहाल हुआ सादात रेलवे स्टेशन, सीआरएस निरीक्षण के लिए की गई व्यवस्थाएं भी निकलीं टेंपरेरी >>