बेहतर नवाचारों व प्रयासों के लिए बरहपार नसरतपुर की शिक्षिका को मंडल स्तर पर किया गया सम्मानित





भीमापार/सादात। क्षेत्र के बरहपार नसरतपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका मीरा तिवारी को उनके प्रयासों व नवाचारों के बेहतरीन प्रस्तुतिकरण के लिए मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक व प्राचार्य उमेश शुक्ला ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है। ये सम्मान बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी एवं टीम उन्नयन द्वारा वाराणसी कचहरी में आयोजित मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी में दिया गया। संगोष्ठी का शीर्षक ‘बेहतर शिक्षा उन्नत भविष्य’ था। यह कार्यक्रम जी-20 एजुकेशनल समिट 2023 के अन्तर्गत आयोजित हुआ। इसमें वाराणसी मंडल के 200 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। गाजीपुर जनपद से 22 उत्कृष्ट शिक्षकों ने समारोह में प्रतिभाग किया था, जिसमें कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर की शिक्षिका मीरा तिवारी भी रहीं। उन्हें सम्मानित किये जाने पर कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, बिजहरी के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह, पंकज यादव, अखिलेश कुमार, शिक्षिका ऋतु सिन्हा, पूजा मिश्रा, अनिता यादव, जैनब रहमान आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज सहित कई कॉलेजों में एनएसएस शिविर के छठें दिन स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
विश्व महिला दिवस पर देहरादून में वूमेन अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित हुई परतापीपुर की शिक्षिका >>