विश्व महिला दिवस पर देहरादून में वूमेन अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित हुई परतापीपुर की शिक्षिका





सैदपुर। क्षेत्र के परतापीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय पर कार्यरत शिक्षिका व एसआरजी प्रीति सिंह को गोपाल किरण समाज सेवी संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह देहरादून में आयोजित समारोह में साउथ एशिया आइडल वूमेन अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान नवाचारी शैक्षिक सेमिनार में दिया गया, जिसमें देश के 21 राज्यों से 150 महिलाओं का चयन उनके सशक्त एवं विशिष्ट कार्यों के चलते किया गया था। समारोह में सम्मानित होने वाली शिक्षिका ने बताया कि ये कार्यक्रम रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित किया गया था। जिसका शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अपर सचिव लक्ष्मीचंद गौतम व आईपीएस डॉ. बीपी अशोक ने किया। बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्मीचंद गौतम ने महिला सुरक्षा पर चर्चा करते हुए महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठकर महिलाओं को आगे बढ़ना होगा। अन्य वक्ताओं ने पुरुष वर्ग को अपनी आय का एक हिस्सा महिलाओं को देने की वकालत की। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह नेम ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस सम्मान पर शिक्षाविदों ने बधाई दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेहतर नवाचारों व प्रयासों के लिए बरहपार नसरतपुर की शिक्षिका को मंडल स्तर पर किया गया सम्मानित
गाजीपुर के पीजी कॉलेज में हुई बीएससी व बीएड की परीक्षा, आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ा 1 नकलची >>