कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज सहित कई कॉलेजों में एनएसएस शिविर के छठें दिन स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा पीजी कालेज, समता पीजी कालेज सादात, बापू महाविद्यालय सादात, दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी, आरजे डिग्री कालेज रामपुर बलभद्र, रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के 6वें दिन बुधवार को स्वयंसेवकों ने सेवा, श्रमदान व जनजागरण का कार्य किया। बौद्धिक सभा में वक्ताओं ने रासेयो को बहुआयामी बताते हुए शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात करने की सलाह दी। इसी क्रम में कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर के शिविरार्थियों ने बक्सूपुर मलिन बस्ती में साफ सफाई और जनजागरण का कार्य किया। प्राचार्य डा. जयराम यादव, कार्यक्रम अधिकारी अनिल राय, एकरामुल्लाह, शिक्षक हरिशंकर मिश्रा, सुशीला यादव, श्वेता पांडेय, संतोष भारती, राम भरोस यादव, सुरेश यादव आदि ने रासेयो की महत्ता व उपादेयता पर प्रकाश डाला। शिविरार्थी चांदनी, डिम्पल, साधना, मनीषा, अन्नू, आभा, शिल्पा, रंजना, संजना, शीतल आदि ने श्रमदान व जनजागरण अभियान में हिस्सा लिया। इसी क्रम में समता पीजी कॉलेज सादात के शिवार्थियों ने श्रमदान और योगाभ्यास किया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र दवे ने कहा कि कोई कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि कार्यकुशलता आवश्यक है। उन्होंने जीवन में सफलता के लिए ‘फोर डी’ यानी ‘डिसीजन, डिटरमिनेशन, डेडीकेशन एवं डिवोशन’ का पालन करने की सलाह दी। साथ ही भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा ‘अग्नि की उड़ान’ पढ़ने की सलाह देते हुए महाविद्यालय के पुस्तकालय को उक्त पुस्तक भेंट करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने पंक्तियों के माध्यम से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान संचालन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, रोशन कुमार, विमल गुप्त, प्रभाकर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार राय, अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। उधर बापू महाविद्यालय सादात में सभी स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इसी कड़ी में दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी के प्राचार्य डा. बंगाली सिंह यादव और कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्ञानवती सिंह यादव के निर्देशन में शिविरार्थी सेवा श्रमदान किया। वहीं आरजे डिग्री कॉलेज रामपुर बलभद्र के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिभागी छात्र प्रदीप कुमार, आशुतोष चौहान, अंकिता चौहान, अर्चना सिंह, कविता यादव, अनुराधा सिंह, रुचि गुप्ता, अर्चना कुमारी, मनोज यादव, प्रिया सिंह आदि ने मरदानपुर रामपुर बलभद्र में श्रमदान किया। उधर रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र के प्रबंधक मुसाफिर यादव, प्राचार्य डॉ महेंद्र राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारसनाथ दास, सरोज यादव आदि ने एनएसएस की उपादेयता बतायी। शिविर में हर्ष राज सिंह, आशीर्वाद राय, संतोष यादव, प्रिया सिंह, सपना, आराधना सिंह, शिल्पा यादव, सुमन कुमारी सहित शिविरार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं।