पोषण पोटली के साथ टीबी मरीजों में हुआ रंग, अबीर व ड्राई फ्रूट का वितरण
गाजीपुर। आगामी 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के क्रम में टीबी रोगियों को गोद लेने के बाद जिपं अध्यक्ष ने उनमें पोषण पोटली का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर गोद लिए हुए सभी मरीजों में पोषण पोटली के साथ ही रंग, अबीर-गुलाल और ड्राई फ्रूट का वितरण कर उनके साथ होली की खुशियां मनाई। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि जिपं अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा 21 टीबी मरीजों को गोद लिया गया था। जिसके बाद खजुरिया स्थित आवास पर उन्होंने उन सभी में पोषण सहायता वितरित किया। उनके द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों में अधिकांश बच्चे हैं। इस मौके पर पंकज सिंह, संजीव सिंह, मोहित श्रीवास्तव, डॉ. एमके सिंह, डीपीसी अनुराग कुमार पाण्डेय, डीपीपीएमसी सुनील कुमार वर्मा, एसटीएस, श्वेताभ गौतम, एसटीएस, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, एसटीएलएस आदि रहे।