स्कूलों में हुई होली की छुट्टियां, आखिरी दिन बच्चों ने मचाया धमाल, स्कूल प्रबंधन ने की अपील





सैदपुर। पूरे क्षेत्र में होली 8 मार्च को मनाई जाएगी। जिसमें अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है। इस दौरान क्षेत्र के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टियां हो गईं। स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों ने जमकर आपस में अबीर गुलाल से होली खेली। इसी क्रम में बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल, डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल, बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल प्रबंधन के निर्देशन में छोटे बच्चों ने आपस में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दीं, वहीं बड़े बच्चों ने भी आपस में होली खेली। सभी बच्चों से अपील किया कि वो घरों पर भी सुरक्षित ढंग से होली खेलें और केमिकलयुक्त रंगों व गुलाल से बचें। होली को आपसी प्रेम व सद्भाव का पर्व बनाएं और हर किसी में खुशियां बांटें। वहीं जगदीशपुर स्थित कंपोजिट स्कूल में बच्चों ने जमकर होली खेली। बच्चे पहले से ही होली खेलने की पूरी तैयारी करके स्कूल आए थे। इसके बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। विद्यालय की शिक्षिका चन्दा देवी ने बच्चों को होली का महत्व बताते हुये कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्यौहार है, जिसे हर जाति-धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी। प्रधानाध्यापक मनोज सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सतर्कता के साथ होली मनाने की अपील की। इस मौके पर बुद्धूराम, सतिराम राम, सोनू खरवार, जैनब रहमान, गीता देवी, विनय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोषण पोटली के साथ टीबी मरीजों में हुआ रंग, अबीर व ड्राई फ्रूट का वितरण
8 मार्च तक बंद रहेंगी मादक पेय पदार्थ की दुकानें, डीएम ने दिया आदेश >>