राष्ट्रीय पदक जीत चुके तीन खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान, थल सेना में हुआ चयन





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में ताईक्वांडो के प्रशिक्षु रह चुके तीन खिलाड़ियों का चयन भारतीय थल सेना में हो गया है। जिसमें औड़िहार के विनय कुमार, सादात के कंचनपुर गांव के अभिषेक यादव और हसनपुर गांव के दिलीप कुमार यादव का चयन हुआ है। इस बात की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बता दें कि विनय कुमार ने 2017 में वियतनाम में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में व 2018 में मिस्र के इजिप्ट में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण सहित 9 पदक भी जीता है। वहीं अभिषेक यादव भी 2018 में इजिप्ट में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 पदक अपने नाम किया है। दिलीप ने ऑल इंडिया इंटर साईं सहित 4 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता है। उनके चयन से गदगद विनय कुमार के पिता सुभाष गोंड, अभिषेक यादव के पिता रामअवध यादव और दिलीप यादव के पिता लालचंद्र यादव ने इस सफलता का श्रेय कोच अमित सिंह को दिया है। श्री सिंह ने बताया कि अकादमी से जुड़े दर्जनों खिलाड़ी देश के विभिन साईं हॉस्टल में हैं तो कई खिलाड़ी सेना व यूपी पुलिस में भर्ती हो चुके हैं। बताया कि सेना की ट्रेनिंग के तुरंत बाद ये सभी पुनः सेना के ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बन जाएंगे। जिसके बाद आगामी एशियन गेम्स के लिए इनको विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फूड प्वाइजनिंग के मरीजों के लिए वरदान बनी एम्बुलेंस, समय से अस्पताल पहुंचने से बची जान
पोषण पोटली के साथ टीबी मरीजों में हुआ रंग, अबीर व ड्राई फ्रूट का वितरण >>