प्रधान प्रतिनिधि व ब्लॉक कर्मी के बीच हाथापाई के मामले में जांच के लिए ब्लॉक पहुंची पुलिस, मिली थी फर्जी सूचना
सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक में सरवरपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि चन्दन यादव व ब्लॉक के एकॉउंटेंट पुष्कर दुबे के बीच हुए हाथापाई के मामले में दर्ज मुकदमे की जांच करने कोतवाल एसपी वर्मा ब्लॉक पर पहुंचे। कुछ लोगों से पूछताछ करने के बाद वो रवाना हो गए। बता दें कि ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में कराए गए विकास कार्यों की जांच राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया जाना है। ऐसे में सरवरपुर गांव के विकास कार्यों की जांच के लिए एकाउंटेंट पुष्कर दुबे ने सरवरपुर गांव का नाम भी सूचीबद्ध कर दिया। इसी बात को लेकर प्रधान प्रतिनिधि व एकाउंटेंट के बीच बहस हुई और हाथापाई हुई थी। प्रतिनिधि का आरोप था कि रंजिश के चलते एकाउंटेंट ने गांव का नाम डाला था। इस मामले में हाथापाई के बाद पुष्कर द्वारा मुकदमा दर्ज कराया था। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सोमवार को फोन कर कोतवाल से कहा गया कि चंदन यादव ब्लॉक में आकर धमका रहे हैं। जिसके बाद जब कोतवाल तत्काल ब्लॉक में पहुंचे तो पता चला कि पुष्कर ब्लॉक में आए ही नहीं थे और आज छुट्टी पर थे। जिसके बाद उन्हांने उपस्थिति पंजिका मंगाकर चेक किया तो वो दोपहर तक नहीं आए थे। जिसके बाद उन्होंने उनके ब्लॉक में आने के बाबत कुछ लोगों से बयान लिया तो पता चला कि आज पुष्कर को ब्लॉक में किसी ने नहीं देखा है। जिसके बाद बयान लेकर वो रवाना हो गए।