सैदपुर ब्लॉक में लगा रोजगार मेला, कई कंपनियों ने देश-विदेश में दी बेरोजगारों को नौकरी





सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों बेरोजगार युवकों ने अपने-अपने आवेदन पत्र दिए, जिसके बाद उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें संबंधित नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मेले में सैदपुर ब्लॉक के दर्जनों गांवों से लोग आए थे। उन्हें देश सहित अन्य देशों के लिए भी चयनित किया गया। बताया कि इस मेले में एलएंडटी कंस्ट्रक्शन बंगलुरू, होली हर्ब्स वाराणसी, टीडीएस ग्रुप चण्डीगढ, पीपल टी ऑनलाईन मिर्जापुर, रोहित हाईब्रिड सीड्स प्रालि, जी 4 एस सुरक्षा गार्ड, वीएसडी टायर एण्ड ट्यूब सर्विस आदि कम्पनियां आईं थीं। जिसके बाद उन्हें चयनित किया गया। बताया कि इसके अलावा केंद्र सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर, वाराणसी की टीम द्वारा दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर आदि पदों पर चयनित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधान प्रतिनिधि व ब्लॉक कर्मी के बीच हाथापाई के मामले में जांच के लिए ब्लॉक पहुंची पुलिस, मिली थी फर्जी सूचना
लोगों के भ्रम को दूर कर उदासीन परिवारों का टीकाकरण करा रहे सीएचओ शत्रुघ्न, सर्वमान्य लोगों की भी लेते हैं मदद >>