पारस गली में भारी वाहनों के आवागमन से लोगों को हो रही भारी परेशानी, लगातार लगता है जाम





नंदगंज। कस्बा के मुख्य बाजार स्थित पारस गली में सुबह से भारी वाहनों के आवागमन से काफी परेशानी होती है। इसके चलते इंदिरा बालिका विद्यालय की छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी होती है। भारी वाहनों के प्रवेश के कारण गली में कई बार जाम लग जाता है। इस समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय लोगों ने नवागत थानाध्यक्ष का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकृष्ट कराया है। तेज रफ्तार भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लगने का खामियाजा स्थानीय मुहल्लेवासियों को बार-बार लगने वाले जाम, बिजली के तारों के टूटने या दुर्घटना की आशंका के रूप में उठाना पड़ता है। इसे विडंबना ही कहा जाए तो उचित होगा क्योंकि बाजार में कई चौराहे व राष्ट्रीय राजमार्ग भी है। इसके बावजूद भारी वाहन चालक एक किमी की दूरी बचाने के लिए बाजार से न जाकर गली के अंदर से ही वाहनों को निकालते हैं। इससे न सिर्फ दिन में बल्कि कभी-कभार रात में भी जाम लग जाता है। इससे इस मार्ग से निकलने वाले दो पहिया वाहनों, पैदल राहगीरों, स्कूली बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को भी निकलने में परेशानी होती है। इस गली में बैंडेज फैक्ट्री, बालिका विद्यालय, हड्डी अस्पताल, मैरिज हॉल व बरहपुर गांव का संपर्क मार्ग भी है। इस मार्ग की चौड़ाई कम होने से यहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनती है। डंफर व ट्रक तो कई लोगों के होर्डिंग्स, बारजा, बिजली व सीसीटीवी के तार, खड़ी साइकिलें आदि तोड़ते रहते हैं और टोकने पर लोगों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने से नहीं चूकते।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिशुओं की गृह आधारित देखभाल के बाबत आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शुरू हुआ 5 दिवसीय प्रशिक्षण
प्रधान प्रतिनिधि व ब्लॉक कर्मी के बीच हाथापाई के मामले में जांच के लिए ब्लॉक पहुंची पुलिस, मिली थी फर्जी सूचना >>