तिरंगा को सुरक्षित रखने व दुरूपयोग रोकने की मांग को लेकर आरएसएस व हिंजस ने एसडीएम को सौंपा पत्रक





सैदपुर। आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान राष्ट्रध्वज तिरंगा को सुरक्षित रखने व दुरूपयोग न करने की मांग को लेकर आरएसएस के स्वयंसेवकों व हिन्दू जनजागृति समिति ने एसडीएम को पत्रक सौंपा। नेतृत्व करते हुए नगर कार्यवाह रामनारायण मिश्र ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है। इसी तिरंगे के लिए देश के अनगिनत क्रांतिकारियों व जवानों ने अपनी जान गंवा दी। कहा कि हर साल ऐसा होता है कि 15 अगस्त व 26 जनवरी के दौरान काफी मात्रा में प्लास्टिक के बने हुए तिरंगे को लोग उपयोग करते हैं और फिर उसे फेंक देते हैं। एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि राष्ट्रध्वज का ये अनादर रोकने के लिए इन झंडों के क्रय व विक्रय के साथ ही निर्माण पर भी रोक लगाई जाए। इस मौके पर गोपाल पाण्डेय, हिन्दू जनजागृति समिति के शुभम विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिव मंदिर पर हुआ मानस प्रवचन, रामायण का बताया महत्व
आवारा पशुओं से किसानों के माथे पर बल, ठिठुरती सर्दी में करनी पड़ रही खेतों की रखवाली, सफेद हाथी साबित हो रहे गोशाला >>