शिव मंदिर पर हुआ मानस प्रवचन, रामायण का बताया महत्व
जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित शिव मंदिर पर मानस प्रवचन का आयोजन किया गया। जहां पंडित आमोद महाराज ने कहा कि रामायण धार्मिक पुराण है। जिससे हमें जीवन में आगे बढ़ने की सीख मिलती है। इसके अलावा समाज में रहने व जीवन यापन की विधा को भी सिखाता है। कहा कि रामायण के संदर्भों को जीवन में उतारने की जरुरत है। कहा कि यदि मानव भगवान राम के चरित्र पर अमल करे तो भी पारिवारिक कलेश स्वतः दूर हो जाएंगे। परिवार से मतभेद व मनमुटाव का लोप हो जायेगा। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम आदर्शों से परिपूर्ण व्यक्तित्व थे। इस मौके पर रमाकर पांडे, मुकेश, रिकू पान्डे, हरिकेश शर्मा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज