यूपीए सरकार के आवेदकों को छत देगी वर्तमान सरकार
देवकली/सैदपुर, गाजीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में आवास योजना से वंचित लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को सैदपुर विकास खंड स्थित सभागार में देवकली व करंडा ब्लाक के कर्मचारियों के लिए आवास प्लस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान 2011 में पीएम आवास से वंचित लाभार्थियों की सूची बनाई गई और इसकी फीडिंग के लिए सभी रोजगार सेवकों, ग्राम पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायक, सभी एडीओ व कार्यालय कर्मचारियों की दो पालियों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी पवन सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए कहा कि 2011 में इस योजना के लिए आवेदन करने वाले छूटे हुए लाभार्थियों का पुनः अवलोकन करना है। इसके लिए सभी संबंधित कर्मचारियों को बिंदुवार व्यक्तिगत विवरण को इकट्ठा करने व उसकी ऑनलाइन फीडिंग की जानकारी दी गई। इस दौरान पहली पाली में आवास प्लस ऐप के बारे में वृहद जानकारी देने के साथ ही बीडीओ ने योजना से जुड़े आधारभूत सूचनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि किस तरह से घर घर जाकर उन्हें सर्वे करना है। इसके बाद लाभार्थियों के व्यक्तिगत विवरण व घर के फोटो को भारत सरकार के पोर्टल पर फीड करने की जानकारी दी गई। इसके पश्चात द्वितीय पाली में सभी संबंधित कर्मचारियों से एक एक लाभार्थियों की फीडिंग कराकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया और सभी ग्राम पंचायतों के विकास से संबंधित आधारभूत आंकड़ों को इकट्ठा करने के लिए ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों का आनलाइन जिओ टैग करने के लिए एक इनोवेटिव रिफ्रेशमेंट कोर्स का संचालन किया गया। बीडीओ पवन सिंह ने बताया कि किसी भी हाल में 5 अक्टूबर तक सभी कर्मचारी लाभार्थियों से जुड़े हुए आंकड़ों को ब्लाक में लाकर प्रस्तुत करेंगे जिसके बाद जिला मुख्यालय पर इसे 8 अक्टूबर तक भेज दिया जाएगा। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी प्रेमकुमार राय, एडीओ आईएसबी करंडा अलाउद्दीन, एडीओ पंचायत करंडा रमेश चंद्र गुप्त सहित दोनों ब्लाकों के सचिव, विभिन्न पटल सहायक, रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक मौजूद थे।