साइकिल से नाप दी राजधानी, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
बहरियाबाद, गाजीपुर। सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा मे शामिल होकर जंतर-मंतर दिल्ली से बुधवार को ट्रेन से वापस लौटे क्षेत्र के उकरॉव निवासी सपा कार्यकर्ता अमलेश यादव व शिशुवापार निवासी आजाद यादव का भव्य स्वागत किया गया।
उनके सादात रेलवे स्टेशन पर उतरते ही सपा कार्यकर्ताओं ने दोनों को फूल मालाओं से लाद दिया और वहां से बाइक जुलूस निकालकर घर तक ले आए। जुलूस सादात से होते हुए अमलेश के घर उकरॉव पहुंची जहाँ ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि बीते 28 अगस्त को गाजीपुर से सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा “लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ“ नारे के साथ शुरू होकर दिल्ली जंतर-मंतर पहुंची थी। जहाँ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया था। इस मौके पर रामविलास यादव, सोनू यादव, विपिन गौतम, सोनू यादव, संदीप, विनोद यादव, हरिकेश यादव, बालजीत यादव, बालचंद यादव आदि शामिल रहे।