युवा भारत की मानवता से भरी ये युवा तस्वीर, युवा बदल रहे हैं ‘आनंद’ की दुनिया
सैदपुर, गाजीपुर। भारत पूरी दुनिया में सबसे युवा देश है ये सभी को पता है और अगर युवा अपने आप पर उतारू हो जाएं तो उनके लिए कोई भी काम असंभव नहीं है। ऐसा ही कर दिखाया है होलीपुर निवासी युवा राहुल यादव व उनकी टीम ने।
होलीपुर के सिकंदरा निवासी आनंद यादव पुत्र शिवकरन यादव की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। जिसके बाद से ही उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा है। चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी जिसके बाद आनंद की मां अपनी किडनी देने को तैयार है लेकिन उसमें लाखों रूपए का खर्च है। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो लाखों रूपयों का इंतजाम कर सकें। इसके लिए क्षेत्र के राहुल यादव व उनकी टीम आगे आई और उन्होंने चंदा जुटाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ चंदा जुटाकर एक लाख रूपयों का इंतजाम कर लिया और बुधवार को आनंद को सौंप दिया। एक अजनबी द्वारा ऐसे गाढ़े समय में महज मानवता के नाते इस बड़ी मदद को देखकर आनंद समेत उनके परिवार की आंखें भर आईं और उन्होंने बेहद रूंधे गले से किसी तरह से राहुल व उनकी टीम को शुक्रिया कहा। इस मौके पर राम सिंह, सुनील, दीपक, दिनेश, कृष्ण बहादुर आदि मौजूद थे।