2012 में स्कूल प्रबंधक समेत शिक्षक व ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे को सरकार ने लिया वापिस, लोगों ने किया स्वागत
बहरियाबाद। स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक, शिक्षक एवं गांव के सम्मानित कुछ नागरिकों के विरुद्ध बहुचर्चित मामले में दर्ज हुए मुकदमे को सरकार ने वापस ले लिया है। 15 अगस्त 2012 को विद्यालय की छात्राओं से कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी की थी। जिसका विद्यालय के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने विरोध किया था। जिस पर असामाजिक तत्व स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण के बाद गोलबंद होकर आए और विद्यालय के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की थी। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इस घटना के विरोध में क्षेत्रीय नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम व पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ किया था। तत्कालीन सरकार के कुछ नेताओं के इशारे पर स्थानीय पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक अजय सहाय व कुछ शिक्षकों व गांव के सम्मानित कुछ नागरिकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। सरकार बदलने के बाद प्रबंधक अजय सहाय ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा समाप्त करने की मांग की थी। जिस पर शासन ने कार्रवाई करते हुए अदालत से मुकदमा वापस ले लिया है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों व विद्यालय परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल है।