गेहूं व चावल की बोरियों में फिर मिले पत्थर, कोटेदार हुए परेशान





खानपुर। क्षेत्र के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर आई हुई गेहूं की बोरियों से बड़े बड़े पत्थरों के निकलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। एक बार फिर से खानपुर के अमेहता, नुरूद्दीनपुर, बेलहरी आदि कई गांवों के सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं और चावल के बोरियों से पत्थर निकले हैं। बोरियों में मिलने वाले पत्थरों का वजन प्रति बोरी दो किलो से लेकर पांच किलो तक हो रहा है। ऐसे में कोटेदार इस समस्या से परेशान हैं। क्योंकि उन्हें ऊपर से पत्थर के वजन के साथ राशन मिलने से वितरण में कमी हो जा रही है। अमेहता के कोटेदार संजय जायसवाल और नुरूद्दीनपुर के अरविंद सिंह ने बताया कि बोरी में से पत्थर निकल रहे है। कहा कि हमें अब समझ में नहीं आ रहा है कि हम इस वजन की कहां से भरपाई कर पाएंगे। इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने बताया कि कोटेदारों से शिकायत मिलने के बाद विभाग इसकी जांच कर रहा है। कहा कि जिन बोरे में पत्थर निकल रहे हैं, उन्हें वापिस देने पर उतने वजन का राशन मिल जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2012 में स्कूल प्रबंधक समेत शिक्षक व ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे को सरकार ने लिया वापिस, लोगों ने किया स्वागत
सरकार के दावे हवा-हवाई, धान क्रय केंद्रों पर किसानों को धोखा दे रहे कर्मी, घटतौली से किसान परेशान >>