सादात व सैदपुर में मतदान केंद्रों का एसडीएम व सीओ ने किया निरीक्षण, की सुविधाओं की जांच





सादात। आगामी निकाय चुनाव के लिए सादात नगर के मतदान केन्द्रों व बूथों का औचक निरीक्षण जखनियां एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव एवं सैदपुर सीओ हितेंद्र कृष्ण ने सोमवार को किया और वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सादात के प्राथमिक विद्यालय प्रथम, कन्या प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय तृतीय (यादव बस्ती), इस्लामिया स्कूल और बापू महाविद्यालय पर बनने वाले बूथों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम ने ईओ आशुतोष त्रिपाठी, एसओ शैलेश मिश्रा और मौजूद नगर पंचायत कर्मचारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। बूथों का भौतिक सत्यापन करने के बाद आवश्यकतानुसार उनमें सुधार के निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्र के बूथ पर सुविधा ठीक पाई गई है। कुछ स्थानों पर मिली थोड़ी बहुत कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान फर्नीचर, लाइट, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था को लेकर ईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी विचार किया। चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को ज़रूरी निर्देश दिए। बूथों का निरीक्षण करने के बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर एसडीएम ने हेड लिपिक उदयभान खरवार सहित अन्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सैदपुर में भी उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वो तरवनियां के प्रावि, नगर के टाउन नेशनल इंका, नए बनाए गए मतदान केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर, जौहरगंज प्रावि आदि का निरीक्षण किया और स्थिति देखकर आवश्यक निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 8वें ताइंक्वांडो प्रतियोगिता में गैबीपुर बना विजेता, एमएएच इंटर कॉलेज बना उपविजेता
2012 में स्कूल प्रबंधक समेत शिक्षक व ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे को सरकार ने लिया वापिस, लोगों ने किया स्वागत >>