डायट प्रवक्ता मनीष यादव को मिली मानद उपाधि, क्षेत्रवासियों में हर्ष
जखनियां। स्थानीय कस्बा के शिव मन्दिर मुहल्ला निवासी डॉ. मनीष को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 102वें दीक्षांत समारोह में डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ. मनीष की स्नातक, परास्नातक, बीएड के साथ पीएचडी तक की शिक्षा बीएचयू में ही हुई। उनके अथक परिश्रम और लगन के चलते उन्हें ये सर्वोच्च शिक्षा की उपाधि मिली। उनकी मेहनत का ही परिणाम रहा कि वो शिक्षण के दौरान ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सीएचएस में प्रवक्ता पद पर भी कार्यरत रहे। इसके बाद डायट प्रवक्ता पद पर चयनित हुए। वर्तमान में सीटीई वाराणसी में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. मनीष के बड़े भाई पवन यादव बीते वर्ष पीसीएस अधिकारी बने। छोटे भाई प्रशांत शिक्षक हैं। इस उपलब्धि में पिता कमलाकांत व माता शान्ति देवी का योगदान रहा। इस मौके पर प्रोफेसर वशिष्ठ द्विवेदी अनूप आदि रहे।