सैदपुर व नंदगंज में जीएसटी टीम के छापेमारी की अफवाह के बाद धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर





नंदगंज। स्थानीय बाजार में जीएसटी के छापे के डर से बाजार की दुकानों का शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। सभी प्रकार की छोटी -बड़ी दुकानें बंद हो गईं। व्यापारी अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर चर्चा कर रहे थे। जीएसटी जांच टीम का पता लगाने के लिए इस चौराहे से उस चौराहे पर चक्कर लगा रहे थे। कुछ का कहना था कि अभी शादियाबाद मार्केट में जीएसटी टीम है तो कुछ कह रहे थे कि वाराणसी से चल दिये हैं। अफवाहों का बाजार गर्म रहा। मजे की बात ये रही कि जिन दुकानदारों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया है और टैक्स भरते हैं, वे भी डर से अपनी दुकानें बंद कर लिए। पूछने पर बताया कि कौन उनके झंझटों में फंसेगा। देर शाम तक बाजार की अधिकांशतः दुकानें बंद रही।

सैदपुर। नगर स्थित बाजार में बुधवार की देरशाम दुकानदारों में जीएसटी टीम की छापेमारी की अफवाह को लेकर हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गईं। काफी देर बाद जब पता चला कि ये सिर्फ अफवाह थी, जिसके बाद दुकानें पुनः खुलीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डायट प्रवक्ता मनीष यादव को मिली मानद उपाधि, क्षेत्रवासियों में हर्ष
गोराबाजार के पीजी कॉलेज में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, छात्रों की रिट पर सुनवाई कर हाईकोर्ट ने लगाई रोक - प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र >>