गाजीपुर पीजी कॉलेज में जल्द ही बढ़ सकती हैं बीएससी व एमएससी कृषि में सीटें, प्राचार्य ने कुलपति को लिखा पत्र
गाजीपुर। नगर के पीजी कॉलेज में बीएससी और एमएससी के कृषि पाठ्यक्रम में सीटों को बढ़ाने जाने को लेकर प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति से अपील की है। इस बाबत उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति को एक विस्तृत पत्र लिखकर बीएससी और एमएससी में कृषि पाठ्यक्रम की सीटों को बढ़ाये जाने की बात कही। कहा कि गाजीपुर जनपद की जनता व छात्रहित में कृषि पाठ्यक्रमों में सीट बढ़ाये जाने की नितांत आवश्यकता है। प्राचार्य ने बताया कि बीएससी और एमएससी के कृषि पाठ्यक्रम को लेकर गलत एवं भ्रामक सूचना फैलाई गई है कि यह व्यवसायिक पाठ्यक्रम है। जबकि ऐसा नहीं है। ऐसे में राज्य शासनादेश के अनुसार कुलपति अपने विशेषाधिकार के अन्तर्गत छात्रहित मे सीट वृद्धि कर सकती हैं। बता दें कि कोरोना काल से पहले कालेजों के अनुरोध पर विश्वविद्यालय की ओर से सीटों में वृद्धि की जाती रही है। इस वर्ष भी महाविद्यालय की ओर से ऐसा करने के बाबत पत्राचार किया गया है।