स्व. कबूतरा देवी की याद में गांव में बनाया गया सिंहद्वार, मंदिर में हुआ वार्षिक पूजन व वृहद भंडारा
खानपुर। क्षेत्र के नेवादा गांव में प्रमुख समाजसेवी राजेश्वर सिंह ने गांव में बनाए गए सिंह द्वार का फीता काटकर शुभारंभ किया। राजेश्वर सिंह ने बताया कि स्व. कबूतरा देवी की स्मृति में यह प्रवेश द्वार बनाया गया है। कबूतरा देवी की स्मृतियों को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने के लिए इस प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। समृद्धशाली गांव नेवादा में इस रघुवंश द्वार के निर्माण से सभी आगंतुकों को आतिथ्य और आदर का अनुभव होगा। गांव के मुख्य प्रवेश द्वार रघुवंश द्वार का निर्माण केसरी प्रसाद सिंह ने कराया है। इस दौरान ठाकुरजी मंदिर में वार्षिक पूजन, भजन, आरती एवं वृहद भंडारा का आयोजन किया गया था। इस माके पर श्यामनारायण सिंह, मुकेश गेंदी, जितेंद्र सिंह, जयप्रताप, अखिलेश सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज