धर्म परिवर्तन की शिकायत के बाद विश्व हिंदू परिषद भी सक्रिय, प्रदेश मंत्री ने किया विरोध, पास्टर के खिलाफ तहरीर
जखनियां। क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित खरगसीपुर गांव के दलित बस्ती में रविवार को धर्मांतरण सभा का आयोजन कर धर्म परिवर्तन किए जाने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद भी कूद गया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद विहिप के प्रांतीय मंत्री आनंद सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद थाने में एक के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी गई है। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के खरगसीपुर में एक स्थान पर बिना प्रशासनिक इजाजत के करीब 250 लोगों का जुटान हुआ था। प्रांतीय मंत्री ने बताया कि नायकडीह, दुल्लहपुर आदि दूर दराज से गरीब, दबे कुचले लोग वहां पहुंचे थे। आरोप लगाया कि वहां पर गांव निवासी राजकुमार पास्टर राजू माइक व टेंट लगवाकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा था। बताया कि ये लोग बीमारियों से पीड़ित, गरीब व दबे कुचले लोगों को प्रलोभन आदि देकर धर्म परिवर्तन कराता है। बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो वो दूसरी भाषा में झाड़ फूंक के नाम पर प्रार्थना करा रहा था। वहां कई बच्चे भी मौजूद थे। इसके बाद होहल्ला मचा और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी ने बताया कि यहां सिर्फ झाड़ फूंक कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल वहां से टेंट व माइक आदि हटवाया और कहा कि बिना परमीशन किसी तरह का आयोजन नहीं हो सकता। बिना अनुमति के आयोजन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद गांव निवासी प्रदीप मिश्र ने कोतवाली में आरोपी राजकुमार पास्टर के खिलाफ लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप के साथ नामजद तहरीर दी। बताया कि कुछ माह पूर्व भी आरोपी यही काम करता था। लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते बंद कर दिया था। अब सख्ती कम होने पर पुनः धर्मांतरण शुरू कर दिया। इस बाबत कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि झाड़फूंक कराया जा रहा था। जिसे बंद कराते हुए आयोजक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।