‘भारत सरकार’ लिखी गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा



खानपुर। कैथी में तेज रफ्तार भारत सरकार लिखी हुई चार पहिया ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए, आसपास के लोगों ने दोनो को अस्पताल भिजवाया। इधर घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और पुलिस के वायरलेस पर वाहन का नम्बर गूंजने लगा। भीमापार में भी नाकेबंदी की गई, जिसके बाद आगे पुलिस को देखकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। टक्कर इस कदर तेज थी कि बाइक समेत चार पहिया के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज