टीवी का तार ठीक करने के दौरान युवक की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम



सैदपुर। थानाक्षेत्र के पिपनार गांव में टीवी का तार ठीक करने के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सैदपुर के पिपनार के राजभर बस्ती निवासी 22 वर्षीय पीयूष राजभर टीवी का तार ठीक कर रहा था। इस बीच वो करंट की जद में आ गया और वहीं गिरकर छपटपटाने लगा। कुछ देर बाद उधर पहुंचे परिजनों ने उसे अचेत पड़ा देखा तो उसे लेकर तत्काल सैदपुर सीएचसी आये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना पुलिस को जानकारी दिए शव लेकर चले गए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज