विभागों को दुरूस्त करने की कवायद में डीएम ने जिला अस्पताल में मारा छापा, मरीज द्वारा चिकित्सक की शिकायत पर कार्रवाई



ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी जबसे गाजीपुर में आई हैं, तब से पूरे रौ में हैं। विभागों को दुरूस्त करने की कवायद लगातार चल रही है। इसी क्रम में डीएम ने गुरुवार को जनपद के गोराबाजार स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में खामियों का अंबार मिला, जिस पर जिलाधिकारी बेहद नाराज दिखीं। कई कर्मी भी गायब मिले, जिनके नाम आदि दर्ज किए गए। अस्पताल के ओपीडी से ईएनटी डॉ. शिवप्रकाश व एनआरसी से डायटीशियन गुंजा सिंह गायब मिलीं। जिस पर डीएम ने नाराजगी दिखाई। इसके पश्चात वो आपातकालीन वार्ड में गईं। वहां मरीजों से हाल जानने के दौरान महिला वार्ड में एक मरीज ने चिकित्सक की शिकायत की। जिस पर डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई, इस दौरान डीएम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे समेत सभी वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में गंदगी देख डीएम बिफर उठीं, काफी देर तक अस्पताल में रहने के बाद वो रवाना हो गईं।