उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक, शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा





सैदपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सैदपुर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर हुई। जिसमें शिक्षकों को होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षकों के अवशेष सत्यापन, वेतन भुगतान, मानव संपदा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज होने के पूर्व वेतन कटौती के भुगतान, कटे व अवरूद्ध वेतन के भुगतान, 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों की चयन वेतन पत्रावली, आगामी 31 मार्च को रिटायर होने वाले शिक्षकों की पेंशन पत्रावली बीआरसी पर लाने, मानव संपदा पोर्टल पर ईएल अपडेट न होने की समस्या, 60 साल पूरी कर चुके व 1994 से मृतक शिक्षकों की ग्रेच्युटी भुगतान के बाबत चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष कमलेश सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार अहमद सिद्दिकी, मंत्री धनंजय यादव, सुधीर सिंह, नीलम, रेनू यादव, निर्मला प्रसाद, मोहन सिंह यादव, पीयूष श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रताप यादव, कमलेश कुमार, अमरनाथ आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी, पूजे गए नाग देवता, कुश्ती दंगल के साथ लोगों ने लिया झूले का आनंद
बाल विवाह व बाल श्रम से बच्चों को मुक्ति दिलाने में योगदान दें लोग, शिविर में दिया गया प्रशिक्षण >>