धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी, पूजे गए नाग देवता, कुश्ती दंगल के साथ लोगों ने लिया झूले का आनंद





सैदपुर। नाग पंचमी के पर्व पर सैदपुर नगर समेत पूरे क्षेत्र में कई स्थानों पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कोल्हुआ घाट में हाईवे किनारे चंद्रिका यादव ने ईनामी कुश्ती दंगल का आयोजन कराया। जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कई पहलवानों ने दांव पेंच आजमाए और पटखनी दी। इस दौरान छोटे-छोटे पहलवानों ने भी दमखम दिखाया और जीत की राशि हासिल की। बताया कि ये आयोजन प्रति वर्ष नाग पंचमी पर कराया जाता है। इसके अलावा जमीन संदल गांव में प्रकाश बिंद ने भी आयोजन कराया। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में नाग पंचमी पर सैकड़ों स्थानों पर झूले डाले गए। जहां कजरी गाती हुई युवतियां, महिलाएं, युवक व बच्चे झूला झूल रहे थे। नगर के रंग महल घाट, टाउन नेशनल मैदान, स्टेशन रोड, जौहरगंज आदि सैकड़ों स्थानों पर झूला पड़ा था। सबसे ज्यादा उत्साह युवतियों, महिलाओं व बच्चों में देखने को मिला।

जखनियां। भगवान शिव के आभूषण नाग देव की पूजा का पर्व नागपंचमी मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कस्बे में कम लेकिन गांवों में लोक परंपराओं और रीति-रिवाजों को समृद्ध करने वाला पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान गांवों में कजरी गाती हुई युवतियां व महिलाएं झूले का आनंद लेती दिखीं। कई जगह कुश्ती और दंगल का भी आयोजन किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारिश में झरना बना होमियोपैथिक व आयुर्वेदिक अस्पताल, पानी के सड़ांध से बुरा हाल
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक, शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा >>