पीलिया व टायफाइड से जान बची तो एनएचएआई के पुल की अवैध रेलिंग ने ले ली जान, रेलिंग से टकराकर मरीज समेत तीन की मौत, 5 की हालत गंभीर
देवकली। नंदगंज थानाक्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर चालक की झपकी व बेढंगे ढंग से बनाए गए पुल ने नाहक ही तीन जानें ले लीं। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना में तीन की मौत के अलावा 5 घायल भी हुए हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर है। सभी को सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मंगलवार की भोर करीब 4 बजे निजी एंबुलेंस मरीज को लेकर बिहार के बक्सर से वाराणसी जा रही थी। इस बीच देवकली बाजार से सटे गांगी नदी के पुल पर जैसे ही एंबुलेंस पहुंची, संभवतः चालक को झपकी आ गई। जिसके चलते एंबुलेंस सड़क पर बेढ़ंगे व खतरनाक ढंग से बनाए गए पुल की रेलिंग में टकरा गई। जिसके बाद उसमें सवार मरीज लवकुश यादव 36 पुत्र सरजू यादव निवासी कटरा मीरजापुर व रमापति देवी 65 पत्नी आशादास निवासिनी अघौली मीरजापुर की मौत हो गई। वहीं उसमें बैठे मृतक लवकुश की पत्नी गायत्री देवी, लवकुश के ससुर शिवचरण यादव 60, साला राजेश यादव व एंबुलेंस चालक प्रयागराज के झूंसी स्थित हनुमानगंज निवासी दीपक कन्नौजिया व राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं घायलों को सैदपुर सीएचसी भेजा, जहां से सभी को रेफर कर दिया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक लवकुश के ससुर शिवचरण यादव की भी बाद में मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक लवकुश को पीलिया व टायफाइड हो गया था। जिसके इलाज के लिए वो प्रयागराज गए थे। वहां चिकित्सक के बताने पर वो बक्सर गए थे। वहां से उसे वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया गया और वो वहीं जा रहे थे। इस बीच ये घटना हो गई। वहां मौजूद लोग भी गमजदा थे और कह रहे थे कि पीलिया व टायफाइड से लवकुश को कुछ नहीं हुआ तो दुर्घटना में उसकी जान चली गई। बता दें कि पुल के किनारे बनी हुई रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर मौजूद है, जिसके चलते कई बार उसमें टकराकर दुर्घटना हो चुकी है। वाहन सवारों को वो दूर से नहीं दिखता है और जब वो नजदीक पहुंचते हैं तो अचानक रेलिंग दिख जाती है लेकिन तब तक बचने का कोई समय नहीं उनके पास बचता है और वो उसमें टकरा जाते हैं। लेकिन इस रेलिंग के चलते पहली बार इतनी बड़ी घटना हुई है।