आधार कार्ड से निर्वाचन कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू, एसडीएम ने छात्रों को किया जागरूक



सैदपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आधार कार्ड को निर्वाचन कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। इस दौरान खानपुर के ईशोपुर सिधौना स्थित रामकरन डिग्री कॉलेज में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कॉलेज में मौजूद छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि इस योजना से फर्जी मतदान रुकेगा। फर्जी मतदाताओं पर नियंत्रण होने के कारण एक व्यक्ति नियमानुसार सिर्फ एक बार ही मतदान कर पायेगा। इसके चलते अब वही लोग जनप्रतिनिधि बनेंगे, जिन्हें वास्तविक मतदाताओं का बड़ा वर्ग पसन्द करेगा।
जखनियां। क्षेत्र के कवला जखनियां स्थित हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में नायब तहसीलदार जयप्रकाश निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद निर्वाचन कार्ड को आधार से जोड़ने के विशेष अभियान का शुभारंभ किया। बताया कि ये कार्यक्रम आज से शुरू होकर अगले 31 मार्च तक चलेगा। इस विशेष अभियान द्वारा वोटर लिस्ट को आधार नंबर से जोड़ने का अभियान शुरू होगा। बताया कि आज से मतदाताओं के आधार नंबर लेने का कार्य शुरू किया गया। इसके लिए अगस्त महीने में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र करने के अलावा मतदाताओं से आवेदन पत्र फार्म-6 बी जमा कराए जायेंगे। आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 7 व 21 अगस्त को सभी मतदान स्थलों पर विशेष कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें उन्हें इससे होने वाले लाभ आदि के बारे में बताकर जागरूक किया जाएगा। बताया कि प्रत्येक मतदाता बूथ पर बीएलओ व आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर संचालक अभय यादव, बीएलओ बृजमोहन यादव, राजकुमार राम, संजय त्रिपाठी, रामा यादव, कमला यादव, लालता प्रसाद, अर्जुन राजभर, संतोष सिंह, कमलेश, उपेंद्र, मुन्नीलाल यादव, अरविंद यादव, अर्जुन राजभर आदि रहे।
