दवाओं के ऑनलाइन व्यवसाय से न घबराएं केमिस्ट, ईमानदारी से करते रहें काम - रोहित पाल





चंदौली। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साधारण सभा व सतत शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन नगर के पीडीडीयू नगर स्थित एक निजी होटल में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक आरएल गुप्ता ने नए कानूनों के विषय में जानकारी दी। अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने बताया कि संगठन को मजबूत करना आवश्यक। उन्होंने दवा व्यवसायियों को समस्त दवा कानूनों का पालन करने को कहा। महामंत्री रोहित पाल ने बताया कि ऑनलाइन दवा बिक्री के कारण दवा व्यवसाय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन दवा व्यवसायियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बस ईमानदारी से काम करते रहें। इस मौके पर रामनिहोर गुप्ता, वीरेंद्र जायसवाल, मनोज केसरी, जनार्दन विश्वकर्मा, आशीष जायसवाल, अमित जायसवाल, जितेंद्र प्रताप सिंह, ईश्वरलाल, उपेंद्र सिंह, आलोक जायसवाल, राम किशोर, कैलाश सिंह, आलोक जायसवाल, अमित यादव आदि रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीलिया व टायफाइड से जान बची तो एनएचएआई के पुल की अवैध रेलिंग ने ले ली जान, रेलिंग से टकराकर मरीज समेत तीन की मौत, 5 की हालत गंभीर
मातमी आयोजन मुहर्रम के आयोजन में शिद्दत से जुटे लोग, रोजाना कर रहे मातम, दिखा रहे बनेठी के करतब >>