मामूली बारिश में तालाब बना सड़क, जर्जर होने के चलते आए दिन गिरते हैं लोग, यात्रियों की होती है फजीहत





औड़िहार। पूरी तरह से जर्जर हो चुका औड़िहार स्टेशन रोड शनिवार की सुबह हुई बारिश में तालाब बन गया। औड़िहार स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने भारी मात्रा में जलजमाव होने से यात्रियों को स्टेशन आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें औड़िहार स्टेशन को जाने वाली सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। सड़क में काफी गड्ढा हो जाने से भारी जलजमाव हो जा रहा है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों यात्रियों तथा दर्जनों गांवों के लोगों का आना- जाना होता है। रेलवे द्वारा लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों में लगे बड़े वाहन भी इसी सड़क से गुजरते हैं। जिससे इस सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। सड़क में गिट्टी उभर जाने से हल्की बारिश में भी चारों तरफ कीचड़ हो जाता है। वहीं ज्यादा बारिश होने से यह तालाब के शक्ल में बदल जाता है। जिससे यात्रियों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं जमे हुए गंदे पानी से वाहनों के गुजरने से उड़ने वाले छींटों से यात्रियों को शर्मसार होना पड़ता है। वहीं मिट्टी में फिसलन से यात्री तथा दो पहिया वाहन गिरकर चोटिल भी होते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार जंक्शन पर चला अभियान, पकड़े गए 270 बेटिकट, 70 यात्रियों को वाराणसी ले गई टीम
पूरे विश्व में पूज्य ग्रंथ है श्रीराम चरित मानस, मानव को देता है सद्मार्ग - संत त्रिवेणीदास >>