औड़िहार जंक्शन पर चला अभियान, पकड़े गए 270 बेटिकट, 70 यात्रियों को वाराणसी ले गई टीम
औड़िहार। स्थानीय रेलवे जंक्शन पर शनिवार को अभियान चलाकर बेटिकट यात्रियों की चेकिंग की गई। एसीएम एके सुमन के नेतृत्व में चले इस अभियान में कुल 270 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। जिसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। औड़िहार रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग कर 270 यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें से 70 को पकड़ लिया गया और 200 यात्रियों का मौके पर ही जुर्माने के साथ टिकट बनाया गया। बिना टिकट पकड़े गये सभी यात्रियों को बस में भरकर वाराणसी ले जाया गया। जहां मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा और जुर्माना न भरने पर जेल भेजा जायेगा। इस दौरान टीम ने भटनी पैसेंजर, तमसा, बलिया सवारी गाड़ी, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस आदि में चेकिंग की। इस मौके पर मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक वाजपेई, डीसीआई शशिकांत सिंह, मारूफ खान, एनके पाण्डेय, नरेंद्र पाठक, नसीम अहमद, वीपी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद आदि रहे।