लावारिस गोवंश का उपचार करने पहुंचे समाजसेवी, नोच रहे थे कुत्ते



सैदपुर। नगर के सादात रोड स्थित बैजू नगर हनुमान मंदिर के पीछे लावारिस हाल में घायल पड़े गोवंश को समाजसेवी ने उपचार कराया। सभासद सुनील यादव ने समाजसेवी रमेश यादव को फोन कर बताया कि एक गाय मंदिर के पीछे घायल हाल में पड़ी है और उसे कुत्ते नोच रहे हैं। जिसके बाद रमेश मौके पर उस पर दवा आदि का छिड़काव करने के बाद चिकित्सक से इलाज की बात कही।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज