दो अवैध तमंचे संग दो युवकों का फोटो वायरल, मचा हड़कम्प



बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के कबीरपुर गांव से निवासी दो युवकों का अवैध तमंचे संग फोटो वायरल हुआ है। फोटो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और पुलिस तलाश में जुट गई है। फेसबुक व व्हाट्सएप पर दो युवकों का दो अवैध तमंचे संग फोटो वायरल हुआ है। फोटो में एक युवक जहां मुंह बांधे है, वहीं दूसरा साफ-साफ पहचान में आ रहा है। उनका फोटो सम्भवतः खुद उन दोनों युवकों में से ही किसी ने वायरल किया। क्योंकि देखने से स्पष्ट लग रहा कि उन्होंने ये फोटो सेल्फी के रूप में खुद ही ली थी। इधर फोटो वायरल होने के बाद किसी ने उसे पुलिस को भेज दिया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बहरियाबाद के कबीरपुर निवासी हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज