नाली के पानी की निकासी न होने से सड़क पर जमा होता है पानी, जर्जर हुई दो जनपदों की सीमा



बहरियाबाद। स्थानीय पानी टंकी त्रिमुहानी से परमानपुर (आजमगढ़) मार्ग पर लगभग 200 मीटर तक का मार्ग जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिस पर आवागमन करना कठिन एवं खतरनाक हो गया है। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत बहरियाबाद से पलिवार तक ठेकेदार द्वारा कराया गया कार्य अत्यंत घटिया रहा। जिसकी शिकायत सड़क निर्माण के समय ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से किया भी था। निर्माण के बाद पहली बरसात में ही सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और जगह-जगह बडे़-बड़े गड्ढे हो गये। पिछले चार माह पूर्व ठेकेदार ने नाम मात्र का मरम्मत का काम करा खानापूर्ति कर दिया। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जबकि सड़क निर्माण के साथ पानी निकासी हेतु नाली निर्माण का कार्य भी किया जाना था। पानी टंकी त्रिमुहानी के दुकानदार बरसात माह में परेशान हो जाते हैं। जलजमाव के चलते ग्राहक नहीं जाते। राधेश्याम मद्धेशिया, जगदीश मोदनवाल, श्याम नारायण यादव, महेन्द्र यादव, जावेद आलम आदि ने सड़क के गड्ढे भरने के साथ तत्काल जल निकासी की मांग सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से की है।